Top News

Corona Cases in India: कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी, 24 घंटे में 7,633 नए केस

Corona Cases in India: लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़े के बीच भारत सरकार ने पिछले 24 घंटे का आंकड़ा जारी कर दिया है। इसके अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है।

  • 220.66 करोड़ टीके दिए गए
  • ठीक होने की दर 98.68%
  • सक्रिय मामले 0.14%

पिछले 24 घंटों में मात्रा 749 खुराकें दी गईं। भारत के अंदर वर्तमान में सक्रिय कोरोना के मामलो की संख्या 61,233 है। सक्रिय मामले 0.14% हैं। ठीक होने की दर वर्तमान में 98.68% है।

7,633 नए केस

पिछले 24 घंटों में 6,702 लोग ठीक हुए हैं। अब तक भारत में कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,42,474 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 7,633 नए मामले दर्ज किए गए। दैनिक पॉजिटिविटी दर (3.62%)। साप्ताहिक सकारात्मकता दर (5.04%)। वही अगर टेस्ट की बीत करे तो अब तक कुल 92.43 करोड़ टेस्ट किए गए, पिछले 24 घंटों में 2,11,029 टेस्ट किए गए।

यह भी पढ़े-

Roshan Kumar

Journalist By Passion And Soul. (Politics Is Love) EX- Delhi School Of Journalism, University Of Delhi.

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago