Dairy farm explosion: अमेरिका के एक टेक्सास डिमिट में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में विस्फोट हो गया। इस धमाके में कम से कम 18000 गायों की मौत हो गई है। यह दुनिया में किसी एक घटना में सबसे अधिक मवेशियों की मौत है। बता दें यह धमाका बीते सोमवार को डेयरी फार्म में हुआ था। इस दौरान पूरे इलाके में काला धुआं पसर गया और फायर ब्रिगेड को आग को बुझाने में कई घंटे मेहनत करनी पड़ी। बाद में पता चला कि इस आगजनी के दौरान 18000 से अधिक गायों की मौत हो गई है।
आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड ने बताया कि इस आगजनी में कोई भी इंसान हताहत नहीं हुआ। आगजनी के दौरान फार्म का एक कर्मचारी फंस गया था, जिसे काफी मुश्किल के बाद बचाया गया। वह गंभीर रूप से झुलस चुका था इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। धमाके का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, काउंटी जज मैंडी गेफेलर ने आशंका जताई कि यह किसी उपकरण में आई खराबी से हो सकता है।
बताया जा रहा है कि आग में झुलसने वाली अधिकांश गायें होलस्टीन और जर्सी गायों का मिश्रण थीं। इस धमाके से फार्म की 90 फीसदी गायों की मौत हुई है। एक अनुमान के मुताबिक एक गाय की कीमत औसतन 2000 डॉलर बताई गई है।
यह डेयरी फार्म कास्त्रो काउंटी में स्थित है जो टेक्सास में सबसे ज्यादा डेयरी उत्पादक काउंटी में से एक है। टेक्सास की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, कास्त्रो काउंटी में 30,000 से अधिक मवेशी हैं। धमाके को लेकर डिमिट के मेयर रोजर मालोन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसी घटना यहां पहले कभी हुई है। यह एक वास्तविक त्रासदी है।
ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में पर्यटकों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 34 घायल
India News (इंडिया न्यूज़),Pran Pratishtha Anniversary: अयोध्या धाम में आज (11 जनवरी) भगवान रामलला की…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC 3rd Teacher Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने शुक्रवार…
India News (इंडिया न्यूज़),Russian Girl Harassed in Udaipur: उदयपुर घूमने आए प्रसिद्ध यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर…
Delhi NCR Crime: दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद में पति-पत्नी के झगड़े के बाद आत्महत्या का दिल…
साउथ फर्स्ट से बात करते हुए, CWC सदस्य एडवोकेट श्यामला देवी ने कहा कि वे…
India News (इंडिया न्यूज), Bhopal Electricity Cut: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े इलाकों…