IPL 2023: डेविड वॉर्नर ने अपने कप्तानी पारी के दम पर आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई पहली जीत। लगातार 5 मैच हारने के बाद दिल्ली ने अपने घर में शानदार जीत दर्ज की। बता दें की कोलकाता ने दिल्ली को 128 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर जीत हासिल की। डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों पर अर्धशतक लगाया वॉर्नर ने मौजूदा सीजन में चौथी बार पचासा जड़ा है।
डेविड ने तोड़ा रोहित का रिकार्ड
बता दें कि डेविड वॉर्नर आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हो गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को खत्म कर दिया है। जिसमें उन्होंने केकेआर के खिलाफ 32 पारियों में अभी तक 1040 रन बनाए थे। वॉर्नर ने 26 पारियों में रोहित के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
ये भी पढ़े- DC vs KKR: कोलकाता ने दिल्ली को दिया128 रन का लक्ष्य , हैट्रिक से चूके कुलदीप