Top News

समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी

इंडिया न्यूज़, मुंबई: 
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी मिली है। अमन नाम के ट्विटर हैंडल ने उन्हें कथित तौर पर सोशल मीडिया 14 अगस्त को मैसेज किया था। आरोपी ने लिखा था, तुम्हें पता है कि तुमने क्या किया है। अपने किए का तुम्हें हर हालत में भुगतान करना पड़ेगा। मैसेज करने वाले ने फिर लिखा है कि तुम्हें हम खत्म कर देंगे। समीर वानखेड़े ने इसके बाद गोरेगांव पुलिस शिकायत की और पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं।

एक दिन पहले नवाब मलिक के खिलाफ केस दर्ज कराया

दरअसल, वानखेड़े ने बीते दिन ही एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके अगले ही दिन उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि समीर वानखेड़े को जो मैसेज आया है उन्होंने वह भी पुलिस के साथ शेयर किया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

केवल धमकी देने के लिए अकाउंट बनाया

एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर ने शिकायत में मुंबई पुलिस से कहा कि जिस खाते के जरिए शिकायत दी गई है वह खाता 14 अगस्त को ही बनाया गया था। वानखेड़े ने बताया कि जिस ट्विटर अकाउंट से धमकी मिली है, उस अकाउंट के जीरो फॉलोअर थे और आशंका है कि केवल धमकी देने के लिए ही यह अकाउंट बनाया गया था।

पिछले साल से वानखेड़े व नवाब मलिक के बीच तकरार

बॉलीवुड में पिछले साल सामने आए कथित ड्रग्स मामले के बाद से वानखेड़े और नवाब मलिक के बीच तकरार सामने आई थी। पहले भी वानखेड़े ने पहले महाराष्ट्र पुलिस से शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया था कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि सिविल कपड़े पहने कई लोग उनका पीछा कर रहे थे।

ये भी पढ़े :आठ मंत्रालयों से सामाजिक एवं न्याय मंत्रालय को 950 करोड़ का फंड ट्रांसफर
ये भी पढ़े : कुछ राज्यों में मानसून फिर सक्रिय, दक्षिण मध्य भारत व पहाड़ी राज्यों में बारिश के आसार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Vir Singh

Share
Published by
Vir Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago