इंडिया न्यूज़ (Deepika Padukone):  बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण की हर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। ऐसे में भूटान के ट्रिप से भी दीपिका की कुछ तस्वीरें अब वायरल होने लगी है। जिनमें उनका नो मेकअप लोग भी नजर आ रहा है। इन फोटोस में वह अपने फैंस के साथ नजर तस्वीरें लेते हुए देखी जा सकती है और फैंस भी उनके साथ तस्वीरें खिंचवा कर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

फैंस के साथ दीपिका की तस्वीर

एक फैंन ने दीपिका के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की यह तस्वीर टाइगर्स नेस्ट मोनेस्ट्री भूटान से शेयर की थी। जिसमें दीपिका ने फैंन के कंधे पर हाथ रखा हुए था और वह दोनो सेल्फी लेते हुए नजर आ रही थी। इस तस्वीर में दीपिका ने ब्लैक आउटफिट पहना था और उनके चेहरे पर बहुत कम मेकअप नजर आ रहा था। वही फैन ने कैप्शन में लिखा कि दीपिका बहुत स्वीट है और फैंन ने दीपिका की काफी तारीफ की।

भूटान की कैपेसिटी शेयर की गई तस्वीरें

इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भूटान के एक कैफ से भी शेयर की गई। जिसके अंदर दीपिका कैफे के लोगों के साथ दिखाई दे रही है। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, “नेफग हैरिटेज की जर्नी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, हमें आपकी और आपकी फैमिली की सेवा करके बहुत खुशी हुई” इन तस्वीरों में दीपिका ने वाइट आउटफिट पहना था और भूरे रंग के चश्मे लगाए थे।

दीपिका की फिल्में

जैसा कि आपको पता ही है कि दीपिका की आखिरी फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कैसे धमाल मचाया था। ऐसे में उनकी आने वाली फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दें की दीपिका जल्दी रितिक रोशन के साथ फाइटर में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा ‘द इंटर्न’ और ‘प्रोजेक्ट के’ में भी दीपिका को हिस्सा बनाया गया हैं।

 

ये भी पढ़े: ‘जरा हटके जरा बच के’ में साथ नजर आएंगे विक्की और सारा, इस साल के अंत तक फिल्म हो सकती है रिलीज