India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Accident: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रिक्शा चालक की खुले नाले में गिरने से हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि रिक्शा चालक एक कार के पास खड़ा है। इस दौरान वह बेहोश होकर नाले में गिर गया।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
घटना बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार ए6 की बताई जा रही है। सोनू की मां 35 वर्षीय किरण ने बताया कि उनके बेटे को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रिक्शा चालक एक वाहन के पास खड़ा है। इसी दौरान वह बेहोश होकर नाले में गिर जाता है। यह नाला एक रिहायशी सोसायटी के प्रवेश द्वार के सामने है। जिसमें रिक्शा चालक अपने वाहन के पास खड़ा दिखाई दे रहा है और अचानक बेहोश होकर नाले में गिर गया।
प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई
दिल्ली में एक बार फिर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें रिक्शा चालक अपने वाहन के पास खड़ा दिखाई दे रहा है और अचानक बेहोश होकर नाले में गिर जाता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें पता चला कि पीड़ित सोनू पीरागढ़ी कैंप का रहने वाला है और उसे दौरे पड़ते थे।
Delhi School: वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के स्कूल का किया दौरा, शिक्षा मॉडल को बताया फेल
ट्रक ने 5 लोगों को कुचला
दिल्ली के शास्त्री पार्क में ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया, जिस वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास तरबूज बाजार में हुई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित फुटपाथ पर सो रहे थे। मध्यम आकार का मालवाहक वाहन सीलमपुर से आयरन ब्रिज की ओर आ रहा था, तभी वह सेंट्रल वर्ज पर चढ़ गया और फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया।
Delhi Encounter: एनकाउंटर में पकड़ा गया गोकलपुरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी, मौके से मिली पिस्टल