इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Delhi AIIMS Mess): देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के खाने के सात में से चार सैंपल टेस्टिंग में फेल पाए गए हैं। इससे अस्पताल की मेस में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मेस से भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने सैंपल लिए थे। एकत्रित किए गए सात सैंपल में से चार कथित तौर पर मानकों के अनुरूप नहीं मिले थे।
पनीर, चटनी, चिकन और करी के सैंपल टेस्टिंग में फेल रहे हैं। एफएसएसएआई की आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार शिकायतों के आधार पर जांच के कुछ दिन बाद एम्स के होस्टल का मेस बंद कर दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक कैंटीन के भोजन में कीड़े मिलने का मामला सामने आया था। इसके बाद एम्स प्रशासन ने होस्टल नंबर पांच में एक कैफेटेरिया और होस्टल नंबर सात में मेस को बंद करने का निर्देश दिया था।
एफएसएसएआई की रिपोर्ट के आधार पर उपयोक्ता संगठनों के कार्यकारी सदस्यों, खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता समिति के मेंबर और खाद्य सुरक्षा निरीक्षकों ने विभिन्न एम्स की सभी मेस का औचक निरीक्षण किया था। उसके बाद कैंटीन व मेस गत 30 अगस्त को बंद कर दी गई। एम्स के डॉक्टरों ने अस्पताल के एक मेस के खाने पर सवाल उठाया था।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का दावा है कि एफएसएसएआई के निरीक्षण के बाद 10 अगस्त को होस्टल मेस को बंद करने का निर्देश दिया लेकिन इसके बावजूद खाने की क्वालिटी में कोई सुधार नहीं हुआ और मेस भी फिर से खोल दिया गया।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह खाना जिस जगह बनाया जाता है वहां पर प्याज व आलू आदि सब्जियों में इंफेक्शन के अलावा गंदे बर्तन व चूहे और खाद्य पदार्थों के पास पड़े कचरे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी। एफएसएसएआई की टीम ने इसके बाद 25 अगस्त को अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण किया था।
ये भी पढ़े : दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच में अब ईडी की एंट्री, 30 जगह छापे
ये भी पढ़े : भारत पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का जोरदार स्वागत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Respiratory Problems In Winter : सर्दियों का मौसम आते ही सांस लेने से सम्बंधित समस्याएं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के दौरान मुफ्त…
Gulf Championship 2024: गल्फ टी20 चैंपियनशिप का 11वां मुकाबला ओमान और सऊदी अरब की टीमों…
India News (इंडिया न्यूज)Chirag Paswan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम…
India News (इंडिया न्यूज),Mumbai: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही एक नाव…