India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: प्रदूषण के कारण देश की राजधानी दिल्ली की हालत पहले ही खराब थी। जिसे लेकर यहां और आसपास के शहरों में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट ने बैन भी लगाया था। लेकिन इस बैन का कोई असर नहीं दिख रहा। सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश दरकिनार कर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। जिसका नतीजा ये निकला की अब सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई। करोल बाग में एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। यानि 500 के पार पहुंच गया है। बात करें पीएम की तो यह 2.5 का स्तर डब्लूएचओं के मानकों के लिहाज से 43 गुना ज्यादा रहा। एक्यूआईसीएन के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 900 के पास पहुंच चुका है, जो खतरनाक श्रेणी में आता है।
मीडिया में मौजूद खबरों के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में वायु प्रदूषण का उच्चतम स्तर दर्ज किया गया। यहां सुबह 5 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 969 खतरनाक तक पहुंच चुका है।
AQI कब अच्छा कब खराब
- एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’,
- 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’,
- 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’,
- 201 से 300 के बीच ‘खराब’,
- 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’
- 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’
- एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की मानें तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। वहीं आनंद विहार की मानें तो AQI 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और ITO में 263 है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में सोमवार सुबह PM 2.5 का स्तर सुबह 6 बजे लोनी गाजियाबाद में 414, नोएडा सेक्टर 62 में 488, पंजाबी बाग में 500, रोहिणी में 456 दर्ज किया गया।
- नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्ली का औसत एक्यूआई 283 दर्ज किया गया.
- एक्यूआईसीएन के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक आनंद विहार में एक्यूआई 969 वहीं
- करोल बाग में एक्यूआई 500,
- आनंद पर्वत में 499,
- मुंडका में 490,
- पंजाबी बाग में 485,
- बाली नगर में 440,
- सिविल लाइंस में 426,
- दिल्ली डीआईटी में 475,
- द्वारका सेक्टर 18बी में 487,
- जीटीबी नगर 442,
- हरिनगर 455,
- जनकपुरी 490,
- कालकाजी में 495
- दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI में आतिशबाजी के बाद प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर तक पहुंच गया है।
Also Read:-