बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (Delhi Airport was at 17th position and in the year 2021 at 13th position): एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने आज दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की लिस्ट जारी कि है। इस लिस्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) साल 2022 में दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट था। एसीआई के अनुसार 2022 में दिल्ली एयरपोर्ट पर 5.94 करोड़ से अधिक यात्रीयों का यातायात था। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) दिल्ली की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का संचालक है।
एसीआई की लिस्ट के अनुसार साल 2022 का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो जहां 93.7 मिलियन यात्री का यातायात था। दूसरे नंबर पर डलास फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट (73.4 मिलियन यात्री), डेनवर एयरपोर्ट (DEN, 69.3 मिलियन यात्री) और शिकागो ओ’हारे एयरपोर्ट (68.3 मिलियन यात्री) के यातायात करने का डेटा शामिल है।
एसीआई के बयान के मुताबिक दुबई एयरपोर्ट की रैंक 66.1 मिलियन यात्रीयों के साथ 5वीं रैंक है। इस्तांबुल हवाई अड्डा 7वें स्थान पर (64.3 मिलियन यात्री) लंदन हीथ्रो हवाई अड्डा 8वां स्थान, दिल्ली एयरपोर्ट 9वां स्थान और पेरिस चार्ल्स डी गॉल 10 स्थान पर था। आपको बता दें कि साल 2019 में दिल्ली एयरपोर्ट 17वें स्थान पर और साल 2021 में 13वें स्थान पर था।
ये भी पढ़ें :- बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी, राज्य के मश्हूर सुगंधित ‘मार्चा चावल’ को मिला जीआई टैग
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…