इंडिया न्यूज़ : आईपीएल 2023 में इस सीजन का 34वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। अगर इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात आकर तो प्वाइंट्स टेबल पर फिलहाल दोनों ही टीमों की स्थिति डंवाडोल है। दिल्ली की बात करे तो इस टीम ने लगातार 5 मैच गंवाने के बाद पिछला मुकाबला जैसे-तैसे जीता था। वहीं हैदराबाद की टीम भी मारक्रम और हैरी ब्रूक जैसे दिग्गज खिलाडियों के वावजूद इस सीजन में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है।
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच
बता दें, सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच करो या मरो का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले हैदराबाद की पिच को लेकर जानकारी सामने आई है कि इसमें कुछ दरारें दिख रही हैं। जिससे साफ अंदेशा लगाया जा सकता है कि पिच स्पिनर्स के लिए मदद होगी। एक अन्य फैक्टर पर बात करे तो दूसरी पारी में ओस भी एक फैक्टर हो सकता है और बल्लेबाजों को थोड़ी आसानी हो सकती है। इस पिच पर खेले गए पिछले तीन मैचों में दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है और ऐसे में हो सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करे।
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग-11
ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और मयंक मारकंडे।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, मिचेल मार्श, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), ललित यादव, अमन खान, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्त्या, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार।