India News (इंडिया न्यूज), Delhi AQI Today: दिवाली के बाद दिल्ली की सांस फूल रही है। पिछले तीन दिनों से दिल्ली को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन दिवाली ने दिल्ली को मुसीबत में डाल दिया है। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच गया है। बता दें कि गुरुवार को यहां हुई वर्षा के बाद वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार हुआ था। लेकिन दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। एनसीआर के कई प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के रिपोर्ट के अनुसार , आज यानि 13 नवंबर को
- दिल्ली-एनसीआर में सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 300 पर आ गया है।
- आनंद विहार में एक्यूआई 296,
- आरके पुरम में 290,
- पंजाबी बाग में 280
- आईटीओ में 263 रहा।
मौसम विभाग की मानें तो , आने वाले कुछ दिनों में यहां मौसम में फिर से बदलाव हो सकती है।
आने वाले दिन मुश्किल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की मानें तो, उत्तर पश्चिम की तरफ से हवा चलने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। अनुमान है कि आज रात तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 अंक से अधिक जा सकता है। जो कि 14 नवंबर को हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच जाएगा।
दिल्ली की हवा खतरनाक
यह भी पढ़ें:-