India News (इंडिया न्यूज़), Delhi: दिल्ली स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के पुलिस ने मुठभेड़ में एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया है और चार लोग मौका पाकर फरार हो गए। बतीयी गयी कि, आरोपियों ने पहले पुलिस कर्मियों पर स्कॉर्पियो कार चढ़ाने की कोशिश किया था। साथ ही उन लोगों ने दो राउंड फायरिंग भी की थी। हालांकि इस फायरिंग में किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर सामने नही आयी है।
कई थानों में पहले से मामला किया गया दर्ज
बता दें कि, दो,तीन साल से गोतस्कर स्कॉर्पियो में गायों की चोरी कर रहे थे। जिसको लेकर कई थानों में पहले से मामला दर्ज है। आरोपियों की पहचान की गई है, जिसमें पता चला है कि, आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है जिसका नाम सलमान बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि,स्वरूप नगर थाना पुलिस को तीन-चार दिन से जानकारी मिल रही थी कि गोतस्कर स्कॉर्पियो कार में इलाके में घूम रहे हैं। वह गायों को कार में उठाकर ले जाते हैं। रविवार देर रात थाने के हेड कांस्टेबल जगजीत, कांस्टेबल हरवीर और सुधीर स्वरूप नगर इलाके में गश्त कर रहे थे। रात को ढाई बजे के आसपास स्वरूप विहार रोड के संडे बाजार रोड की ओर से स्कॉर्पियो कार आई।
गोवंश को नशे का इंजेक्शन लगाते थे
पूछताछ में जब सलमान से पुछा दया तो आरोपी ने बताया कि, उसके साथी दिल्ली एनसीआर के रहने वाले हैं। उन्हें फोन पर आदेश मिलता था। इसके बाद वह सारे इकट्ठा होते थे। वह गोवंश को नशे का इंजेक्शन लगाते थे। फिर 15 मिनट इलाके में ही घूमते थे। जब गोवंश बेहोश हो जाता था तो उसके पैर बांधकर कार में डालकर ले जाते थे। बाद में उन्हें कार चालक यमुना पुस्ते पर उतार देता था व गाड़ी को वह लेकर चला जाता था।
स्कॉर्पियो कार में गोवंशी को उठाया जाता था
सलमान ने आगे बताया कि, सप्ताह में तीन से चार बार आरोपित स्कॉर्पियो कार में गोवंशी को उठाकर ले जाते थे। कार चालक वही रहता था, जबकि चार लोग हर बार अलग होते थे। बदल देते थे कार का नंबर तीन वर्ष से स्कार्पियो कार में आरोपित दिल्ली एनसीआर से गोवंश लेकर जा रहे थे और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही थी। इसका कारण यह है कि आरोपित कार की नंबर प्लेट पर हर बार एक अलग जाली नंबर प्लेट लगा देते थे।्