Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली से 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ठगी करने वाले 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, ठगों ने एक नेता को 2024 में लोकसभा का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी की है।
पुलिस ने बताया कि ठगों ने एक नेता को विश्वास में लेकर 2024 की लोकसभा का टिकट दिलाने का ख्वाब दिखाया और फिर 50 लाख रुपए एडवांस में ले लिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने उसको क्रिप्टो करेंसी में बदला और बाद में वॉलेट में सेव करके रख दिए।
पुलिस ने आगे बताया कि लोगों से ठगी करने के लिए आरोपी स्पूफिंग ऐप का इस्तेमाल करते थे। पहले यह वेबसाइट से बड़े अधिकारी नेताओं का मोबाइल नंबर निकाल लेते थे और फिर मुख्यमंत्री ऑफिस का नंबर निकालकर ऐप के जरिए लोगों को फोन करते थे। यह जिसे भी कॉल करते उसे मुख्यमंत्री ऑफिस का नंबर ही दिखता।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब इनकी शिकायत एक सरकारी अधिकारी ने की। दरअसल, कुछ दिन पहले इन्होंने एक आईपीएस ऑफिसर को फोन करके तीन लाख ट्रांसफर करने के बारे में कहा था। लेकिन आईपीएस अधिकारी को इन पर शक हो गया और उसने जांच करवाई तो पता लगा कि उनके पास कॉल मुख्यमंत्री दफ्तर से नहीं आई थी, बल्कि किसी ठग ने स्पूफिंग के जरिए ये कॉल किया था।
बता दें आईपीएस ऑफिसर को 31 जनवरी और 16 फरवरी को कॉल किया गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में 17 फरवरी को FIR दर्ज की। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो उन्हें पता लगा कि गैंग के लोग स्पूफिंग के जरिए लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इस मामले में आईटी एक्ट की धारा 66c, अपराधिक साजिश की धारा 120b समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। टेक्निकल जांच में पुलिस ने पहले उस ऐप के बारे में पता लगाया, जिसका इस्तेमाल स्पूफिंग के लिए किया गया था, फिर पुलिस ने कई जगहों पर रेड करके आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में लखनऊ का 22 साल का हिमांशु सिंह, जस्टिन मोहनलाल परेरा, दशरथ मकवाना, और नरेश कुमार शामिल है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर छापा मारा। फिलहाल सभी आरोपी जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का संसद में विरोध प्रदर्शन, ‘ब्लैक ड्रेस’ में दिखे पार्टी के नेता
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…