India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाके सोनिया विहार में कैब ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है। 400 रुपये के किराए को लेकर एक यात्री और उसके दो दोस्तों का ड्राइवर से झगड़ा हुआ। जिसके बाद आरोपियों ने कैब ड्राइवर को चाकू मार दिया। 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना 17-18 दिसंबर की रात की है। मृतक का नाम संदीप था, जो रैपिडो के लिए टैक्सी चलाता था। पुलिस को संदीप सोनिया विहार पुश्ता के पास सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में मिला।
पुलिस के मुताबिक, संदीप ने तीन यात्रियों राहुल, दीपांशु उर्फ आशु और मयंक के खिलाफ बयान दिया था। संदीप तीनों को नोएडा से लेकर आया था। सोनिया विहार पुश्ता पहुंचने पर सवारी खत्म हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने 400 रुपये का किराया देने से इनकार कर दिया। पहले चारों के बीच कहासुनी हुई, फिर आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसके पेट और सिर पर चाकू मार दिया। पुलिस ने संदीप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
प्यार, रेप, शादी फिर कर डाला… UP पुलिस के सिपाही ने दिया ऐसा दर्द; आपबीती सुन रो पड़े कमिश्नर
दिल्ली नॉर्थ ईस्ट डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस को आरोपियों की फुटेज मिली। जांच में पता चला कि कैब प्रतीक नाम के शख्स ने बुक की थी। पुलिस प्रतीक तक पहुंची। जिसके बाद पता चला कि प्रतीक ने आरोपियों को 17 दिसंबर को कोंडली में शराब पीने के लिए बुलाया था।
वहां दीपांशु, मयंक, राहुल, निखिल और एक नाबालिग ने मिलकर शराब पी थी। इसके बाद प्रतीक ने कैब बुक की। तीन यात्रियों को सोनिया विहार इलाके में उतरना था। पुलिस ने प्रतीक के बयानों पर दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया है। दीपांशु ने कबूल किया कि बहस के बाद उसका दोस्त निखिल भड़क गया। उसने संदीप पर चाकू से वार कर दिया।
MP News: भोपाल के जंगल में जिस लावारिस इनोवा कार से 10 करोड़ नकद और…
India News (इंडिया न्यूज) UP Environment: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले साढ़े सात…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News:वाराणसी के मुस्लिम मोहल्ले में मौजूद करीब 10 हजार दुकानें तोड़ी…
Muslims in America: अमेरिका में रहने वाली करीब 10 फीसदी मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के…
India News (इंडिया न्यूज)Gorakhpur News: देश-दुनिया में अपने अनुशासित शासन के लिए मशहूर मुख्यमंत्री योगी…
युवक का अपहरण और लूट का मामला India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh: राजस्थान के…