Delhi Excise Policy: शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई (CBI) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। केजरीवाल रविवार 16 अप्रैल को सीबीआई के सामने पेश होंगे खबरों के अनुसार सीबीआई के समन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार 14 अप्रैल को सीएम अरविंद केजरीवाल से बात की है।

केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना चाहता है- आप

सीएम केजरीवाल के सीबीआई के समन के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। आप ने कहा है कि केंद्र सरकार अब अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना चाह रही है वहीं सीबीआई ने कहा है कि सबूत के आधार पर केजरीवाल को समन जारी किया गया है।

शराब कारोबारी का कनैक्शन

ईडी ने दिल्ली शराब नीति केस में हाल ही अपनी चार्जशीट पेश की है जिसमें शराब घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू से अरविंद केजरीवाल की बातचीत का दावा किया गया है। चार्जशीट के अनुसार, दिल्ली के सीएम ने समीर महेंद्रू के फेसटाइम एप पर बात की थी, समीर महेंद्रू शराब कारोबारी है यही फोन कॉल सीएम केजरीवाल के लिए परेशानी बन कर खड़ी हो गई है।

गौरतलब है कि ईडी के मुताबिक बातचीत के दौरान केजरीवाल ने महेंद्रू से कहा था कि वह आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर पर भरोसा करें। केजरीवाल ने कहा था कि नायर उनका अपना आदमी है।

ये भी पढ़ें- Delhi News: श्रद्धा मर्डर केस का 29 अप्रैल को आएगा फैसला, कोर्ट में खत्म हुई केस की सुनवाई