India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Farmer Protest: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के किसान परेशान हैं। मटियाला विधानसभा के दौलतपुर गांव में पिछले एक सप्ताह से किसान धरने पर बैठे हैं। पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी किसानों के धरने पर पहुंचे। सोलंकी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली क्षेत्र के नेताओं ने बैठक कर निर्णय लिया है कि वे जल्द ही शहर के सभी 360 गांवों की महापंचायत करेंगे। वे शहर और गांवों की लंबित मांगों को लेकर आंदोलन शुरू करने की आगामी रणनीति बनाएंगे।

चुनाव में नहीं लेंगे हिस्सा

धरने पर प्रीतम डागर, पूर्व निगम पार्षद एच.के. यादव समेत कई लोग बैठे हैं। चौधरी रणबीर सोलंकी ने कहा कि सरकार के इस उदासीन रवैये को देखते हुए दिल्ली के 360 गांव महापंचायत बुलाकर आगे की रणनीति बनाएंगे और बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, अब जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, वे चैन से नहीं बैठेंगे और जरूरत पड़ी तो दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल और शहरी विकास मंत्री का घेराव भी किया जाएगा। अगर विधानसभा चुनाव से पहले उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे।

Delhi Riots: मीरान हैदर को मिली जमानत, 2020 हिंदू विरोधी दंगों कि साजिश में था शामिल

इन समस्याओं को लेकर किसान धरने पर बैठे

किसानों का कहना है कि दिल्ली के मास्टर प्लान 2021 का कोई अता-पता नहीं है और अब मास्टर प्लान 2041 आ गया है और वह भी अभी तक लागू नहीं हुआ है।

  • किसानों को जल्द से जल्द वैकल्पिक प्लॉट दिए जाएं।
  • बंद म्यूटेशन को जल्द खोला जाए।
  • 74/4 और 20-पॉइंट के तहत आवंटित जमीन और प्लॉट का मालिकाना हक दिया जाए।
  • गांव की रेड लाइन को बढ़ाया जाए।
  • गांवों और कॉलोनियों में सीलिंग की प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए।
  • दिल्ली के गांवों को मालिकाना हक दिया जाना चाहिए।

Arvind Kejriwal: जेल में ही रहेंगे सीएम केजरीवाल, 3 सितंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत