India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Firing: दिल्ली में आए दिन कोई न कोई घटना देखने को मिलती है। आज भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिल रहा है। बता दे कि दिल्ली के मुखर्जी नगर में जूलरी शोरूम के बहार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसके बाद पूरे इलाके में दहसत का माहोल बना हुआ है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच कर FIR भी दर्ज कर लिया है। हमलावरों ने खुद को बंबीहा गैंग का सदस्य बताया है।
जूलरी शोरूम पर फायरिंग
दिल्ली में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एक मिठाई की दुकान और एक जूलरी की दुकान के बाहर फायरिंग की, जिससे पुलिस को रंगदारी से जुड़े होने का संदेह है। अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग की इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। तिलक नगर में मिठाई की दुकान पर हमला हुआ। पश्चिम विहार में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक लड़का घायल हो गया। दूसरी घटना शनिवार शाम उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक ज्वैलरी शॉप के बाहर हुई। मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावर आए और दुकान के बाहर हवा में फायरिंग की। हमलावरों ने दुकान मालिक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाली पर्ची भी फेंकी।
मिठाई की दुकान पर फायरिंग
शुक्रवार रात 11 बजे पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में सिंगला स्वीट शॉप के बाहर हुई। मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए और दुकान के सामने के शीशे पर गोलियां चला दीं। घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से चार खाली कारतूस बरामद किए हैं। संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मिठाई की दुकान के मालिक ने दो हफ्ते पहले एक गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से रंगदारी मांगने की शिकायत की थी। कॉल करने वाले ने मालिक से दो करोड़ रुपये मांगे थे। अधिकारी ने बताया कि हमलावरों का पता लगाने और अधिक जानकारी जुटाने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
Also Read: Delhi Population: कितनी बढ़ी दिल्लीवासियों की उम्र? जानिए कितने साल जीते हैं यहां के लोग?