इंडिया न्यूज, New Delhi News। LG Vinay Kumar Saxena : दिल्ली के उपराज्यपाल ने एमसीडी की लंबित राशि के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि 2 साल से लंबित शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित एमसीडी की 383.74 करोड़ रुपए की राशि को जल्द जारी किया जाए।

शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा असर

मिली जानकारी अनुसार उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पत्र में लिखा है कि विधानसभा द्वारा पहले ही पारित इस राशि को बिना किसी वजह रोके जाने से दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।

आप की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

बता दें कि दिल्ली का उपराज्यपाल बनने के बाद से ही विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की आप सरकार के बीच मतभेद की स्थिति बनी हुई है। इस बीच उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की तरफ से पत्र लिखकर 2 साल से लंबित शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित एमसीडी की 383.74 करोड़ रुपये की राशि जारी करने को कहा है। इस पर अभी आप की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया स्कीम को मंजूरी, 14,500 सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube