Top News

Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल होने वाले हैं गिरफ्तार? शाम 5 बजे होगी अहम बैठक

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई (CBI) की पूछताछ अभी भी चल रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर आप नेता और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी बैठक बुलाई है आप के कई पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और नेताओं की 5 बजे खास बैठक होगी।

जैस्मिन शाह ने एलजी पर साधा निशाना

दूसरी तरफ सोमवार को बुलाए गए दिल्ली विधानसभा सत्र को लेकर एलजी विनय सक्सेना की आपत्ति पर डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDCD) दिल्ली के वाइस चेयरमैन जैस्मिन शाह ने कहा कि यह रवैया हमने पंजाब के गवर्नर का देखा है चुनी हुई सरकारें तय करती हैं कि हमें कब-कब विधानसभा बुलानी है, लेकिन आज गवर्नर तय कर रहे हैं कि कब विधानसभा बुलाएंगे।

सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे सीएम केजरीवाल

इससे पहले दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि सारे सवालों के जवाब देंगे। बीजेपी के नेता इसकी (मेरी गिरफ्तारी) बात कर रहे हैं, सीबीआई पर बीजेपी का नियंत्रण है।

दफ्तर पहुंचने से पहले उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित किए। वाना होने से पहले उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। घर से निकलने से पहले मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो। मैं इन ताकतों को बताना चाहता हूं कि देश प्रगति करता रहेगा।

ये भी पढ़ें- AAP Leaders Detain: सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रर्दशन कर रहे AAP नेताओं को हिरासत में लिया गया

Divya Gautam

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

22 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago