India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मंगलवार की शाम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया। इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं। अब इस मामले पर दिल्ली की राजनीतिक सियासी गरम है। एक तरफ आप नेता की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। वहीं इसी मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टा ने निशाना साधते हुए एक पोस्टर जारी किया है।
भारतीय जनता पार्टी ने पोस्टर जारी करते हुए आप नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को जेल के अंदर कैद दिखाया है। पोस्टर में “दो कैदी” लिखा है।
वहीं इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भुवनेश्वर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आप सांसद संजय सिंह को शराब घोटाला मामले में कल ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। खुले तौर पर भ्रष्टाचार करना “आप” का चरित्र है और जब वे पकड़े जाते हैं, तो वे इस पर राजनीति शुरू कर देते हैं।”
भारतीय जनता पार्टी ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को सत्य की जीत बताया है। उनको गिरफ्तार करने से पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की थी। शराब घोटाला मामले में दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह है. उसने ईडी के सामने सारे राज खोल थे, जिसके बाद ईडी ने एक्शन लिया। आपको बताते चलें कि संजय सिंह को दिनेश अरोड़ा की ही गवाही के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शराब घोटाला मामले में दिनेश अरोड़ा को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था।
दिनेश अरोड़ा दिल्ली के बड़े कारोबारी हैं। वो राधा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर हैं और रेस्टोरेंट-बार इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। FIR कॉपी में दिनेश अरोड़ा को मनीष सिसोदिया का बेहद करीबी बताया गया था। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो संजय सिंह ने अमित अरोड़ा की मुलाकात दिल्ली के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से करवाई थी। इसके बदले उन्होंने उनकी कंपनी में शेयर की मांग की थी। वहीं, मनीष सिसोदिया ने भी शराब में नीति में बदलाव करने के लिए हिस्सेदारी की मांग की थी।
यह भी पढ़ेंः- Rishi Sunak: ऋषि सुनक के एक बयान पर ब्रिटेन में छिड़ी बहस, जानें ऐसा क्या बोल दिया ब्रिटिश पीएम ने
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…