होम / दिल्ली शराब घोटाला: "CBI चार्जशीट में मनीष का नाम नहीं पूरा केस फ़र्ज़ी,रेड में कुछ नहीं मिला" अरविंद केजरीवाल

दिल्ली शराब घोटाला: "CBI चार्जशीट में मनीष का नाम नहीं पूरा केस फ़र्ज़ी,रेड में कुछ नहीं मिला" अरविंद केजरीवाल

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 25, 2022, 11:22 pm IST

दिल्ली शराब घोटाले में आज शुक्रवार को सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जसीट दाखिल कर दी। इस चार्जसीट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से हमलावर हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, यह पूरा केस ही फर्जी है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “CBI चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं। पूरा केस फ़र्ज़ी। रेड में कुछ नहीं मिला। 800 अफ़सरों को 4 महीने जांच में कुछ नहीं मिला। मनीष ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी। मुझे दुःख है ऐसे शख़्स को झूठे केस में फँसा बदनाम करने की साज़िश रची गयी।”

वहीं अरविंद केजरीवाल के साथ ही पूरी आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। आज एक प्रेस कांफ्रेस करते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, “CBI ने 10,000 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाख़िल की, जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है।” गोपाल राय ने कहा कि, BJP ने दिन-रात झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को गालियां दी लेकिन आज सच सामने आ गया है कि BJP ने गुजरात-MCD चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाए थे।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.