Delhi MCD Property Tax: दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति खरीद प्रॉपर्टी टैक्स नहीं जमा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। इस क्रम में एमसीडी ने साउथ दिल्ली में बकाया प्रॉपर्टी टैक्स नहीं जमा कराने पर गदईपुर, जोनापुर और डेरामंडी क्षेत्र में तीन फार्म हाउस सील किए हैे। इतना ही नहीं एमसीडी ने साउथ जोन में छतरपुर और डेरामंडी रोड में पांच बड़ी कमर्शियल प्रॉपर्टीज को भी सील किया है।

टैक्स नहीं जमा कराने वालों पर MCD का एक्शन

आपको बता दें कि एमसीडी ने प्रॉपर्टी टैक्स न जमा कराने वाले संपत्ति मालिकों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में एमसीडी ने बीते दिन (11 मार्च) को दक्षिण दिल्ली के गदईपुर, जोनापुर और डेरामंडी क्षेत्र में तीन फार्म हाउस को सील कर दिया। बताया जा रहा कि इन संपत्तियों पर तकरीबन पांच करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था।

कई फार्म हाउस और कमर्शियल प्रॉपर्टीज सील

एमसीडी के मुताबिक, इन संपत्ति मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और अलग-अलग क्षेत्रों में फार्म हाउस और कमर्शियल प्रॉपर्टीज सील की जा रही है। अभियान को आगे बढ़ाते हुए एमसीडी ने छतरपुर के 100 फुटा रोड और डेरामंडी रोड में भी पांच बड़ी व्यावसायिक संपत्तियों को सील किया है। इन संपत्तियों पर 50 लाख रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था।

बकायेदारों को मिले थे कई मौके

इस मामले में एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि इन सम्पत्ति के मालिकों ने साल 2006-07 से अपना बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया था। इसके लिए विभाग ने सभी बकायेदारों को अपना  बकाया टैक्स जमा कराने के लिए कई मौके भी दिए थे, लेकिन फिर भी उन्होनें टैक्स जमा नहीं करवाया। इसलिए एमसीडी को यह कार्रवाई करनी पड़ी।