Delhi Metro News: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने बड़ी जीत दर्ज की है। मालूम हो इस जीत के बाद शैली दिल्ली मेयर की कुर्सी संभालेंगी, लेकिन जीत का जशन्न आम आदमी पार्टी पर उलटा पड़ गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके जरिए ‘आप’ पर निशाना साधा जा रहा है।

मेट्रो पिलर गिरने से कई की मौत

दरअसल, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सड़क पर खड़ी कारों के ऊपर एक ब्रिज का पिलर गिर गया। जिससे कई लोगों की मौत हो गई। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली के नजफगढ़ का है। जहां मेट्रो का काम चल रहा था। इस दौरान निर्माणाधीन मेट्रो पिलर सड़क पर आवजाही कर रही गाड़ियों के ऊपर गिर गया और कई लोगों की मौत हो गई।

यूजर्स ने सीएम पर साधा निशाना

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- “एमसीडी चुनाव जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल का दिल्ली वासियों को बड़ा तोहफा। नजफगढ़ में निर्माणाधीन मेट्रो के पिलर गिर जाने से हुई कई लोगों की मौत और घायलों की कोई गिनती नहीं। इस भ्रष्ट तंत्र का जिम्मेदार कौन? क्या कोई एक्शन लेगी फ्री वाली सरकार के लापरवाह अधिकारियों पर?”

क्या है वायरल वीडियो का सच?

इस मामले में जब वायरल वीडियो का सच जानने के लिए रिसर्च की गई तो पता चला कि यह वीडियो साल 2018 की00 15 मई का है। इतना ही नहीं यह वीडियो फुटेज यूपी के वाराणसी का है। जहां निर्माणाधीन ओवरहेड बृज की गिरने की वजह से 19 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में यूपी पुलिस ने ब्रिज कॉर्पोरेशन के 7 इंजीनियर और एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया था। लेकिन इसको को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है जोकि पूरी तरह से गलत है।

ये भी पढ़ें: कच्चे तेल में हल्की उछाल के बाद इन शहरों में मंहगा हुआ पेट्रोल-डीजल