Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को खुले बस अभी कुछ ही दिन हुए हैं, कि तूफानी रफ्तार से दौड़ती गाड़ियों की खबर आना शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि लोग चमचमाती रोड पर अपने वाहनों को 150 किमी प्रति घंटा या इससे भी तेज रफ्तार में दौड़ा रहे हैं। जबकि यहां वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 120 किमी प्रति घंटा निर्धारित है।
4 दिनों में 50 से अधिक गाड़ियों पर कार्रवाई
दरअसल, ट्रैफिक पुलिस के रेकॉर्ड का एक आंकड़ा सामने आया है। इसमें बताया जा रहा है कि बीते 4 दिनों में 50 से अधिक गाड़ियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। लोग एनएचएआई की ओर से जारी किए गए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वह ओवर स्पीड में गाड़ी दौड़ा रहे हैं। जिसकी डिटेल ट्रैफिक पुलिस को दी गई है और कार्रवाई करने की बात कही गई है।
कई चालकों ने नहीं लगाई सीट बेल्ट
आलम यह है कि एक्सप्रेसवे के कर्मचारी लोगों को रोककर उनसे वाहनों को निर्धारित गति से चलाने की गुजारिश कर रहे हैं। उन्हें लोगों से यह भी कहा है कि वे सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां लगे कैमरो में देखा गया है कि कई चालक ओवर स्पीड कर के सीट बेल्ट भी नहीं लगा रहें। वहीं कई लोग गलत लेन में अपने वाहनों को दौड़ा रहे हैं।
एक्सप्रेसवे पर लगे हैं स्पीड दर्शाने वाले बोर्ड
बता दें एक्सप्रेसवे पर कारों के लिए स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है, इससे अधिक स्पीट से गाड़ी ड्राइव करने पर ऑनलाइन चालान कट जाएगा। इसके लिए एक्प्रेसवे पर स्पीड दर्शाने वाले डिस्पले लगाए गए हैं और ओवर स्पीड वाहन का चालान करने के लिए कैमरे लगाए गए हैं।
रील बनाने के मामले भी आए सामने
इस एक्प्रेसवे पर लगे कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी वाहनों पर नजर रख रहे हैं। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व लोगों के वाहनों को रोक-रोक कर रील बनाने के मामले सामने आए थे। वहीं कुछ लोग वाहनों को ओवर स्पीड में दौड़ा रहे हैं। हाल ही में 45 वाहनों के ओवर स्पीड में ड्राइव करने का पता लगा था। जिनकी डिटेल निकाल कर पुलिस से चालान काटे जाने के लिए शेयर की गई है।
ये भी पढ़ें: कच्चे तेल के दामों में उछाल, इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के रेट