नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 16 साल की नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपी साहिल के खिलाफ 640 पेज की अंतिम चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है। बता दें गली में लोगों की भीड़ के बीच 16 साल की लड़की को उसके प्रेमी के द्वारा चाकू घोपकर हत्या कर दी गई थी। ऐसे में आज दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के चर्चित शाहबाद डेयरी मर्डर केस में आरोपी साहिल के खिलाफ अंतिम चार्जशीट दाखिल कर दी।

बता दें सोमवार (29 मई) को दिल्ली के शाहबाद डेरी में 16 साल की लड़की की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। आरोपी साहिल ने उस पर चाकू से 20 से ज्यादा वार किए। इस भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पत्थर उठाकर लड़की के सिर पर कई बार पटका। हत्या की खौफनाक वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। हत्या के बाद वो रिठाला भाग गया था और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार छिपाया। इसके बाद यूपी के बुलंदशहर स्थित अपनी बुआ के घर में जाकर छिप गया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को उसी दिन बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की पहचान साहिल के रूप में हुई। वह एसी और फ्रिज रिपेयरिंग का काम करता था।

ये भी पढ़ें – Uniform Civil Code: जानें UCC के बारे में सबकुछ.. क्या है ये कानून..इसके लागू होने से क्या बदलेगा?