India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Ordinance Bill: राज्यसभा में सोमवार 7 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के बीच तीखे जवाब की नोकझोंक देखने को मिली अमित शाह ने राज्यसभा में दिल्ली में अधिकारियों की तैनाती के तबादले से जुड़े अध्यादेश वाला बिल पेश किया यह बिल लोकसभा में गुरुवार को ही पारित हो गया था बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में जोरदार हंगामा हो गया।

अमित शाह ने जब बल पर भाषण दे रहे थे तो कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने उनको रोकने की कोशिश की जिस पर अमित शाह ने कहा कि अरे सुनिए खरगे जी हम पीएम की सदस्यता बचाने के लिए बिल नहीं लाए हैं और कांग्रेस को लोकतंत्र बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

अमित शाह ने क्या कुछ कहा?

अमित शाह ने कहा कि हम इमरजेंसी लाने के लिए संविधान में बदलाव नहीं कर रहे हैं इस देश में पूर्व प्रधानमंत्री की सदस्यता बचाने के लिए हम यह बिल लेकर नहीं आए हैं इमरजेंसी के दौरान तीन अगर नेताओं को जेल में डाल दिया गया था और अखबारों को अपना पेज खाली रखना पड़ा था।

कांग्रेस लोकतंत्र पर कुछ न ही बोले- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि यह लोग डेमोक्रेसी की बात कर रहे हैं कांग्रेस को तो लोकतंत्र पर कुछ बोलने का भी कोई अधिकार नहीं है अमित शाह के इतना कहने के बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा हो गया जिस पर मलिकार्जुन खरगे ने उन्हें बीच में ही टोक दिया।

ये भी पढ़ें- Delhi Service Bill: राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) विधेयक, 2023 को किया गया पारित