इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Delhi police arrested eight people in Fake passport case): दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट और वीजा बनाने वाले गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने अब तक लोगो को करीब 1000 पासपोर्ट और वीजा उपलब्ध कराएं हैं।
यह सभी फर्जी दस्तावेजों के जरिए उपलब्ध कराए गए हैं। इस मामले पर हमने क्राइम ब्रांच के डीसीपी रोहित मीणा से बात की। उन्होंने बताया कि यह गैंग पुलिस की रडार पर था। ऐसे लोगों को यह गैंग चिन्हित करता था जो यूरोपियन कंट्री में जाना चाहते थे लेकिन दस्तावेज पूरे नहीं होते थे।
उन्हीं लोगों से मोटी कमीशन लेकर फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट और वीजा तैयार करवाए जाते थे। खास बात यह है कि इस गैंग का एक सदस्य धार्मिक सत्संग में जाया करता था।
वहां मौजूद लोगों में अपने शिकार की तलाश करता था। जो लोग विदेश जाने के इच्छुक होते थे उनसे बात करके यह अपने टारगेट को तलाशते थे और फिर मोटी रकम लेकर फर्जी दस्तावेज पर पासपोर्ट और वीजा तैयार करवाते थे। इस गैंग का सरगना ट्रैवल एजेंसी भी चला चुका है।
जानकारी के मुताबिक, यह फर्जी वीजा रैकेट दिल्ली के कनॉट प्लेस से संचालित हो रहा था। आरोपितों के पास से विभिन्न देशों के 300 पासपोर्ट के साथ-साथ बड़ी संख्या में जाली/आपत्तिजनक दस्तावेज, स्टाम्प, लैपटॉप, टैबलेट बरामद किए गए हैं। मामले में आगे की जांच चल रही है।