Top News

EXCLUSIVE: दिल्ली पुलिस के सूत्र ने बताई ये बड़ी खबर, इस वजह से आफताब ने श्रद्धा का किया था कत्ल

Exclusive, Shraddha Murder Case: पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले श्रद्धा हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे सामने आ रहें हैं। दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को पूनावाला को कथित तौर पर श्रद्धा वालकर की हत्या करने, उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर शहर भर में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब इस बीच सूत्रों के हवाले से एक नई जानकारी सामने आई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस के सूत्र ने बताया कि आरोपी आफताब ने कबूल किया है कि वो इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा था कि श्रद्धा उसके साथ रिलेशनशिप खत्म करना चाहती है। इसके चलते उसने श्रद्धा को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

शुरुआती पूछताछ में आफताब ने किया था इनकार

आपको बता दें कि 28 साल के आफताब पूनावाला ने शुरुआती पूछताछ में उसने इस बात को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था कि उसने अपनी प्रेमिका श्रद्धा की हत्या अचानक उकसावे के चलते की थी। इस निर्मम हत्याकांड की जांच में करीब 200 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीम जुटी हुई है।

आफताब और श्रद्धा का हुआ था ब्रेकअप

सूत्रों ने बताया कि श्रद्धा आफताब पूनावाला को छोड़ना चाहती थी, लेकिन चूंकि उसने अपने परिवार को छोड़ दिया था और दोस्तों और रिश्तेदारों से कम सपोर्ट था। इसके चलते श्रद्धा के पास आफताब पूनावाला के साथ रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

पहले ये भी खबर सामने आई थी कि पूनावाला और वालकर का ब्रेकअप हो गया था और वो महरौली में सिर्फ फ्लैटमेट्स के रूप में एक साथ रह रहे थे। बताया गया कि जब आफताब की महिला मित्र उसके फ्लैट पर आती थी, तब भी श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्लैट में रखे हुए थे। फिलहाल दिल्ली पुलिस उन्हें पीड़ित मान रही है, क्योंकि वो न तो अपराध में शामिल थी और न ही उन्हें इसकी जानकारी थी।

आफताब ने पूरी इंटरनेट हिस्ट्री की डिलीट

वहीं, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पूनावाला ने अपनी पूरी इंटरनेट हिस्ट्री भी डिलीट कर दी है। पुलिस ने लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल और पेटीएम के लोकप्रिय यूपीआई गेटवे और गूगल पे और फूड डिलीवरी वेबसाइट जोमैटो से विवरण मांगने के लिए पत्र लिखा है। पेटीएम ने जहां दिल्ली पुलिस को अपना जवाब सौंप दिया है। वहीं जोमैटो ने कहा है कि आफताब दो लोगों के लिए खाना ऑर्डर करता था। दिल्ली पुलिस अभी भी श्रद्धा वालकर के मोबाइल फोन की तलाश कर रही है।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

4 minutes ago