India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Riots: दिल्ली हाईकोर्ट ने जामिया के छात्र और आरजेडी विंग के नेता मीरान हैदर को अंतरिम जमानत दे दी है। मीरान हैदर पर 2020 में दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप है। कोर्ट ने मानवीय आधार पर मीरान हैदर को यह जमानत दी है। गौरतलब है कि मीरान हैदर की बहन के बेटे की जन्म से पहले ही मौत हो गई थी। इसके बाद हैदर ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी। बता दें कि साल 2020 में 23 फरवरी को दिल्ली में दंगे शुरू हुए थे, जो 26 फरवरी को थमे थे। इस दंगे में करीब 53 लोगों की मौत हुई थी और करीब 700 लोग घायल हुए थे।
कोर्ट ने इस तर्क पर भी विचार किया कि हैदर 1 अप्रैल 2020 से हिरासत में है और उसने अंतरिम जमानत नहीं मांगी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार मीरान हैदर जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) का एक प्रमुख सदस्य था, जिसने उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़कने से पहले फरवरी में विभिन्न स्थानों पर सीएए-एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में प्रबंधन अध्ययन में पीएचडी शोध छात्र है। वह राष्ट्रीय जनता दल का युवा नेता भी है।
Monkeypox: दिल्ली में बढ़ा MPOX का खतरा, सफदरजंग अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड
उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे 2020 में 53 लोगों की जान चली गई। चार दिनों तक चले दंगों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ। दंगों के दौरान कई लोगों के घरों और दुकानों में आग लगा दी गई। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों में 40 मुस्लिम और 13 हिंदू थे।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर बाजपेयी ने दलीलों पर विचार करने के बाद कहा कि अदालत उन्हें राहत देना उचित समझती है। इसलिए मीरान हैदर को 10 दिनों की अंतरिम जमानत दी जाती है। इसके साथ ही कोर्ट ने मीरान हैदर को अहम बात का पालन करने की सख्त हिदायत दी है। कोर्ट ने कहा कि मीरान हैदर जमानत के बाद किसी गवाह से संपर्क नहीं करेगा और न ही सबूतों से छेड़छाड़ करेगा। वह जांच अधिकारी को अपना मोबाइल नंबर देगा और अंतरिम जमानत की अवधि तक मोबाइल खुला रखेगा। वह किसी भी मीडिया समूह को कोई इंटरव्यू नहीं देगा और न ही उनसे बात करेगा।
Delhi Metro: न लड़ाई न कोई झगड़ा.. मेट्रो में नहीं मिली सीट तो शख्स ने किया ऐसा काम, Video वायरल
India News (इंडिया न्यूज),Baba Venga dangerous prediction:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत…
India News MP (इंडिया न्यूज़),MP Protest: कोरोना काल के बाद 1 बार फिर भोपाल में…
India News (इंडिया न्यूज),Prime Minister Justin Trudeau:कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर बदलते नजर…
मिल गई पुरुषो की कमज़ोरी दूर करने वाली देसी चीज़, बिना घबराए ऐसे करे इस्तेमाल
India News (इंडिया न्यूज),UP:उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज),CJI DY Chandrachud:कोर्ट रूम के बाहर कोर्ट के सवाल-जवाब कितने जीवंत होते…