India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में कई जगहों पर शोभा यात्रा भी निकाली जाती है। बता दे कि शोभा यात्रा के कारण दिल्ली के कई जगहों पर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इस कारण दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। आज यानी रविवार को दिल्ली के कई जगहों पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिस कारण दिल्ली पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक गाइडलाइन का पालन करने को कहा है।
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार ही करें यात्रा
25 अगस्त 2024 को दोपहर 3 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर सेवा मंडल और श्री झूलेलाल मंदिर समिति दिल्ली की ओर से दो शोभा यात्रा निकाली जाएंगी। दिल्ली पुलिस ने शोभा यात्राओं के चलते कुछ रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट करने का फैसला किया है। दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे शोभा यात्रा वाली सड़कों पर जाने से बचें। ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार ही अपनी यात्रा करें।
निकलेगी शोभा यात्रा
झंडेवालान मंदिर के पास देशबंधु गुप्ता रोड से फ्लाईओवर के नीचे, झंडेवालान मंदिर से रानी झांसी रोड से फिल्मिस्तान, डीसीएम चौक, आजाद मार्केट चौक तक यातायात बंद रहेगा। मुंजा चौक, चेम्सफोर्ड रोड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मेन बाजार पहाड़गंज, चूना मंडी, राजगुरु रोड से भी लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
कल है कृष्ण जन्माष्टमी
जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। ज्योतिष गणना के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त को दोपहर 3.39 बजे शुरू होगी और 27 अगस्त को सुबह 2.19 बजे ख़तम होगी। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन आधी रात को भगवान कृष्ण पैदा हुए थे। इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी।