नई दिल्ली।Hansraj College bans serving non-vegetarian food: दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज ने कैन्टीनों में मांसाहारी खाना परोसने पर रोक लगा दी है। इससे पहले भी कई बार दिल्ली स्थित कॉलेजों में मांसाहार खाने पर रोक लगाने की मांग की जा चुकी है। कई बार इसको लेकर छात्रों में मतभेद भी देखा गया है। पिछले दिनों कॉलेज परिसर के अंदर झड़प की भी खबर सामने आई है।
इस संबंध में हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रामा ने कहा है कि” मुझे ठीक से याद नहीं है कि कब मांसाहारी भोजन परोसना बंद कर दिया गया था। 3-4 साल पहले की बात है, लेकिन कमेटी ने फैसला लेने से पहले छात्रों से बात की होगी और फिर नॉन-वेज खाना बंद करने का फैसला लिया होगा।”
प्रोफेसर रामा ने आगे कहा कि” केवल शाकाहारी भोजन परोसने के फैसले के खिलाफ प्रशासन को कोई शिकायत नहीं मिली। किसी छात्र ने इसकी शिकायत नहीं की है। हमारे कॉलेज की कैंटीन में कभी भी मांसाहारी खाना नहीं परोसा जाता था। कोविड-19 के प्रकोप के बाद छात्रावास में मांसाहारी भोजन परोसने की सुविधा बंद कर दी गई।”
कोविड काल के बाद हाल में दोबारा से कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हुई है। कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि छात्रों की शिकायत के बाद मांसाहार खाने को बंद किया गया है। हालांकि कॉलेज प्रशासन की इस फैसले के बाद छात्रों की क्या राय है इसका आना अभी बाकी है।