India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर समेत कई अन्य राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली और एनसीआर में बारिश हो सकती है। आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश भी संभव है। दिल्ली में इस साल अगस्त महीने में 23 दिन बारिश हुई है और यह पिछले 14 सालों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कल सुबह भारी बारिश हुई। इससे सुबह स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट है। दिल्ली में आज बुधवार 28 अगस्त 2024 को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

Delhi Assembly Elections: दिल्ली में 5 AAP पार्षदों के BJP में शामिल होने पर चले शब्दों के बाण, जानिए किसने क्या कहा?

दिल्ली में बारिश जारी रहेगी

मौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। इस बीच अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है। बारिश का यह दौर 29 अगस्त से 2 सितंबर तक जारी रहेगा। इस बीच अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

अगले दो दिनों में उत्तर प्रदेश और बिहार में अच्छी बारिश के संकेत हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दो दिनों से यूपी और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। कई जगहों पर मूसलाधार बारिश भी हुई है। अगले दो से तीन दिनों तक इन दोनों राज्यों में बारिश जारी रहेगी। इस दौरान तापमान भी सामान्य के आसपास रहने की संभावना है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बारिश के कारण इन दोनों राज्यों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है।

Swati Maliwal: दिल्ली सरकार के मंत्री पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, बोली मैं अकेली लड़ती रही हूं और…