India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली में आज (बुधवार) दोपहर बारिश हुई। दो दिनों से घने कोहरे के बाद बारिश की वजह से कोहरे में कमी आई है। हालांकि ठंड में कनकनी बढ़ गई है। बारिश से पहले घना कोहरा देखने को मिला था। हालांकि बारिश के बाद में अंधेरा दिख रहा है। दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत समेत कई जगहों पर बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग ने भविष्वाणी की थी की दिल्ली में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की भविष्वाणी सही साबित हुई है। बारिश के साथ तेज हवा के कारण ठंड में कपकपी भी बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो कल (गुरुवार) भी तेज हवाओं के साथ बारिश संभव है। वहीं कुछ इलाकों में बिजली कड़कने की भी संभावना है। वहीं 2 फरवरी को आसमान थोड़ा साफ रहेगा। हालांकि अभी ठंड में खास गिरावट की संभावना नहीं है।
सड़क हुआ जाम
दिल्ली में बारिश के कारण ट्रैफिक जाम की भी समस्या बढ़ गई है। जहां तहां गाड़ी रोकने के कारण ट्रैफिक जाम हो चुका है। जिससे यात्रा कर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बारिश के कारण वायु प्रदूषण से थोड़ा राहत मिलने की संभावना है।
Also Read:
- Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन के घर पहुंची ईडी, बस कुछ ही देर में दागेगी अपने सवाल
- Budget 2024: पीएम मोदी ने संसद में ‘हंगामा करने की आदत’ को लेकर विपक्षी सांसदों पर साधा निशाना, जानें क्या कहा