Delhi Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बताया कि राजधानी में दिवाली पर पटाखे चलाने की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में इस बार 30 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने बताया कि शहर में दिवाली (Diwali 2022) के अगले दिन वायु गुणवत्ता पांच साल बाद सबसे ठीक रही है। गोपाल राय ने कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 रहा, जबकि पिछले साल ये 462 था।
जानकारी के अनुसार बता दें कि उन्होंने मंगलवार को 150 चलित एंटी-स्मॉग गन की शुरुआत भी की। इससे संबंधित कार्यक्रम से इतर राय ने संवाददाताओं से कहा, “दिल्ली के लोग इस साल दिवाली पर बहुत सतर्क थे। आज प्रदूषण का स्तर पांच साल में सबसे कम है।”
आपको बता दें कि गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में उन 40 स्थानों पर एंटी-स्मॉग गन लगाई जाएंगी, जहां वायु प्रदूषण ज्यादा है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस साल दिवाली पर आतिशबाजी की घटनाओं में 30 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा, “323 AQI अभी चिंताजनक है और हमें बताता है कि आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण बढ़ेगा।” इसके आगे राय ने इस बात का भी दावा किया कि पंजाब सरकार ने केंद्र के समर्थन के बिना राज्य में पराली जलाने के मामलों पर नियंत्रण पाया है।
गोपाल राय ने कहा, “पंजाब में दिवाली वाले दिन (सोमवार को) पराली जलाने की 1,019 घटनाएं सामने आईं, जबकि पिछले साल दिवाली पर इनकी संख्या 3,032 थी। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के मामले बढ़े हैं।”
India News (इंडिया न्यूज),Fraud in the name of Sunny Leone: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महतारी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Chess Competition: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्त्वाधान में भागलपुर…
Lucky Signs During New Year 2025: नया साल लगते ही अगर आपको भी मिले ये…
Sikandar Teaser: सलमान खान के जन्मदिन का फैंस को काफी समय से इंतजार था। इसकी…
India News (इंडिया न्यूज), Chomu Bus Accident News: राष्ट्रीय राजमार्ग 52 भोजलावा कट पर एक…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: सीवान में 43 वर्षीय महिला ने गांव के ही…