India News (इंडिया न्यूज़), World Cup 2023: विश्व कप 2023 के शुरुआती मैच से पहले ही भारतीय टीम को जोरदार झटका लगा है। भारत के तेज बल्लेबाज शुभमन गिल रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें डेंगू हो गया है। बता दें कि गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। ऐसे में ये बीमारी टीम इंडिया के लिए किसी दर्द से कम नहीं है। इस कारण वह रविवार के मैच में खेल पाएं यह कहना मुश्किल है। जानकारी के अनुसार अगर शुभमन गिल नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह ईशान किशन से ओपनिंग कराई जा सकती है।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भारत के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शुमार शुभमन गिल को हाल के दिनों में वनडे मैच के दौरान डेंगू हो गया था। शुक्रवार को इसकी जांच दोबारा की गई है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार चेन्नई पहुंचने के बाद से ही शुभमन गिल को तेज बुखार है। अब उनका टेस्ट कराया जाएगा। संभावना है कि वह शुरुआती मैच से ही बाहर हो सकते हैं।
डेंगू की चपेट में शुभमन गिल
अब तक यह जानकारी सामने आ रही हैं कि शुभमन गिल डेंगू से जूझ रहे हैं। ऐसी हालत में वह मैच नहीं खेल पाएंगे। जान लें कि अगर किसी को डेंगू होता है तो उसे रिकवर होने में वक्त लगता है। ऐसे में गिल को पूरी तरह से फिट होने में आमतौर पर 7 से 10 दिन लग सकते हैं।
मेडिकल टीम करेगी फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स को देखें तो ये भी कयास है कि अभी जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष पर पहुंचना गलत होगा। यह सामान्य वायरल बुखार है, जो एंटीबायोटिक से ठीक हो सकती है। ऐसे में मेडिकल टीम ही उनके खेलने या न खेलने का फैसला करेगी।
यह भी पढ़ें:-
- सुप्रीम कोर्ट में बिहार जातीय जनगणना रिपोर्ट को चुनौती, आज होगी सुनवाई, ये है मांग
- मुंबई के गोरेगांव में इमारत में लगी भीषण आग, 7 की मौत और 51 हुए घायल
- राजोरी सैन्य शिविर में मेजर ने अपने ही लोगों पर बरसाई गोलियां और ग्रेनेड, 3 अधिकारियों समेत 5 जवान घायल