इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा और हर किसी को चौंकाने वाला फैसला लेते हुए इशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला किया है। गुवाहाटी वनडे से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की है। जानकारी दें, किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं होने पर रोहित शर्मा ने कहा कि ईशान किशन को बाहर रखना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन वो शुभमन गिल को पूरा और सही मौका देना चाहते हैं। मालूम हो, ईशान किशन ने अपने पिछले ही मैच में शानदार दोहरा शतक ठोका था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में 210 रनों की धुंआंधार पारी खेली थी। किशन ने अपनी उस पारी में 10 छक्के और 24 चौके लगाए थे और सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे।

रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को अपने साथ ओपनिंग का मौका देने की बात कही। आपको बता दें, शुभमन गिल का भी वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन रहा है गिल ने पिछले साल 12 मैचों में 70.88 की औसत से 638 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी

आपको बता दें, वनडे सीरीज में टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नजर आने वाले हैं। विराट कोहली की वापसी हुई है और रोहित शर्मा भी चोट के बावजूद टीम में लौटे हैं।वहीँ केएल राहुल को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने तय है। यही वजह है कि ईशान किशन जैसे खिलाड़ी अच्छी फॉर्म के बावजूद टीम से बाहर रखे जा रहें हैं।

राहुल और रोहित की नहीं दिखेगी ओपनिंग जोड़ी?

जानकारी दें, अगर रोहित शर्मा ने ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देने का मन बनाया है तो इसका मतलब ये है कि पहले वनडे में कीपिंग का जिम्मा केएल राहुल निभाएंगे। बता दें केएल राहुल बांग्लादेश दौरे पर फ्लॉप साबित हुए थे। इस खिलाड़ी की पिछली 6 पारियां बिना अर्धशतक के गई हैं।

बुमराह की फिटनेस भी बनी मजाक

आपको बता दें, रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के वनडे टीम से बाहर होने पर भी बड़ा अपडेट दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह एनसीए में गेंदबाजी के दौरान जकड़न महसूस कर रहे थे। एहतियातन उन्हें आराम दिया गया है। जानकारी दें, बुमराह को 3 जनवरी को ही टीम में शामिल किया गया था लेकिन महज 6 दिन के बाद अब उन्हें फिर टीम से बाहर कर दिया गया है।