इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, DGCA issue Notice To GOfirst airline company because of Forgot to board over 50 pax at Bangalore airport): डीजीसीए ने गोफर्स्ट से उस घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी जिसमें कंपनी का एक विमान 9 जनवरी को बैंगलोर हवाई अड्डे पर 50 से अधिक यात्रियों को सवार करना भूल गई थी।

55 में से 53 यात्रियों को दिल्ली के लिए दूसरी फ्लाइट से भेजा था, बाकी 2 ने रिफंड मांगा था जिसका भुगतान कंपनी द्वारा किया गया था।

यात्रियों ने की शिकायत

GO First की इस लापरवाही पर यात्रियों ने अपने गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया है। कई यात्रियों ने ट्विटर पर इसको लेकर शिकायत की थी।

श्रेया सिन्हा नाम की यात्री ने बताया की उनका अनुभव काफी ख़राब रहा, उन्होंने लिखा “हमें 5.35 मिनट पर बस में फ्लाइट बोर्ड करने के लिए बिठाया गया, लेकिन 6:30 बजे सुबह तक बस में ही बिठाकर रखा गया। वहीं Flight G8 116 , 50 ने अधिक पैसेंजर्स को बस में ही छोड़कर दिल्ली के लिए उड़ान भर ली। एयरलाइंस के द्वारा यहां बड़ी लापरवाही बरती गई है।”