Top News

डीजीसीए ने SPICEJET पर लगी पाबंदी हटाई, विमान कंपनी 30 अक्टूबर से ऑपरेट कर सकेगी 50% से अधिक फ्लाइट्स

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रही एयरलाइन कंपनी SpiceJet के लिए अच्छी खबर है। ज्ञात हो, एविएशन रेगुलेटर नागरिक विमानन महानिदेशालय यानी ड्ग्स ने स्पाइजेट पर लगी पाबंदी हटा ली है। 3 महीने का प्रतिबंध पूरा होने के बाद कंपनी 30 अक्टूबर से अपनी 50 फीसदी से अधिक उड़ानों का संचालन कर पाएगी।

आपको बता दें, उड़ान के दौरान कई तरह की तकनीकी खामियों की वजह से स्पाइसजेट पर डीजीसीए ने बीते 27 जुलाई को अनेकों तरह की पाबंदियां लगा दी थीं। इनमें स्पाइसजेट को 50 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन करने का निर्देश भी शामिल है। बाद में इस पाबंदी की समयसीमा को 29 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था। यह विमानों के ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम की अंतिम तारीख है जिसके बाद शीतकालीन कार्यक्रम शुरू होगा।

30 अक्टूबर से हर हफ्ते 3,193 उड़ानों के संचालन करने की घोषणा

 

आपको बता दें, शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम 30 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। ऐसी स्थिति में स्पाइसजेट को इन बंदिशों से निजात मिलने का समय करीब आ गया है और विमान कंपनी ने 30 अक्टूबर से हर हफ्ते 3,193 उड़ानों के संचालन करने की घोषणा कर दी है। जानकारी हो यह संख्या पिछले साल के शीतकालीन कार्यक्रम में स्पाइसजेट की तरफ से संचालित हुई उड़ानों से 6.6 फीसदी अधिक होगी।

DGCA ने दी अनुमति

विमान कंपनी को DGCA की तरफ से स्पाइसजेट को 50 फीसदी से अधिक उड़ानों का संचालन करने की 30 अक्टूबर से अनुमति दे दी गई है।डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार से शनिवार को कहा कि ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान इस एयरलाइन को 50 फीसदी उड़ानों के ही संचालन की मंजूरी दी गई थी।हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस बार स्पाइसजेट की तरफ से संचालित होने वाली उड़ानों में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी तरह के एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। कुमार ने कहा, ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि चीजें नियंत्रण में ही बनी रहे।’

तकनीकी गड़बड़ियों के कारण चर्चा में रही है विमान कंपनी

ज्ञात हो, स्पाइसजेट पिछले कई महीनों से लगातार उड़ानों के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों के कारण चर्चा में रही है। अभी हाल में ही 12 अक्टूबर को गोवा से उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के एक विमान को आपात स्थिति में हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा था। विमान के केबिन में धुआं होने के बाद विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। जिसके बाद डीजीसीए ने इस विमान के इंजन एवं अन्य हिस्सों की पड़ताल करने का निर्देश दिया था।

शीतकालीन सत्र में डीजीसीए ने इतने विमानों को मंजूरी दी

आपको बता दें, शीतकालीन कार्यक्रम का सवाल है तो इस बार डीजीसीए ने देश भर के 105 एयरपोर्ट से हर सप्ताह कुल 21,941 उड़ानों के संचालन की मंजूरी विमानन कंपनियों को दी है। यह संख्या एक साल पहले के 22,287 उड़ानों की तुलना में 1.55 फीसदी कम है।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

क्या आने वाले समय राष्ट्रपति बनेंगे एलन मस्क? इस सवाल का ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब, हिल गए बाकी देश

ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…

8 minutes ago

दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…

60 minutes ago

यमुना नदी पर नया पुल तैयार, महीने भर बाद ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार, 1866 में हुआ था पुराने पुल का निर्माण

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…

2 hours ago

प्रदूषण से घुटा दिल्ली के जल निकायों का दम, MCD के वकील ने मांगा 4 हफ्ते का समय

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…

3 hours ago