होम / यात्री ने खोला विमान का इमरजेंसी गेट, डीजीसीए ने दिया जांच का आदेश

यात्री ने खोला विमान का इमरजेंसी गेट, डीजीसीए ने दिया जांच का आदेश

Roshan Kumar • LAST UPDATED : January 17, 2023, 2:26 pm IST

इंडिया न्यूज़ (चेन्नई, DGCA order probe on matter where Passenger opens emergency exit on flight): इंडिगो के एक फ्लाइट पर यात्री ने 10 दिसंबर, 2022 को इमरजेंसी दरवाजा खोल कर साथी यात्रियों में डर और दहशत पैदा कर दिया। यह फ्लाइट चेन्नई से त्रिवेंद्रम जा रही थी।

यात्री ने 10 दिसंबर, 2022 को चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली इंडिगो 6E की उड़ान 6E-7339 का एक आपातकालीन द्वार खोल दिया था, जिससे यात्रियों में डर पैदा हो गया। डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे इस मामले को देख रहे हैं।

अधिकारी ने कहा “यह घटना 10 दिसंबर को चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-7339 में हुई थी। 10 दिसंबर, 2022 को एक यात्री ने चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली इंडिगो 6E की उड़ान 6E-7339 में एक आपातकालीन द्वार खोला। दबाव जांच के बाद जल्द ही उड़ान ने उड़ान भरी। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा जांच के बाद विमान ने उड़ान भरी।”

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.