इंडिया न्यूज़ : साईं बाबा पर दिए गए विवादित बयान पर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सफाई पेश की है। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि हमने केवल अपने शंकराचार्य जी की बातों को दोहराया है। आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपनी निजी आस्था से किसी संत को भगवान मानता है तो वह उसकी निजी आस्था है। इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है और न ही इसमें हमारा कोई विरोध है।
धीरेन्द्र शास्त्री ने विवाद पर दी सफाई
मालूम हो, साई बाबा पर टिप्पणी के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सफी में कहा है कि मेरा हमेशा से संतों के प्रति सम्मान रहा है और रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमने किसी का दिल दुखाने के लिए ऐसा नहीं कहा। हमारे बयान से अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो हमें उसका दुख है।
साई बाबा पर धीरेन्द्र शास्त्री की विवादित टिप्पणी
बता दें, बागेश्वर धाम सरकार ने शिरडी साईं पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि वह उन्हें भगवान नहीं मानते। धीरेन्द्र शास्त्री ने यह भी कहा था कि साईं बाबा एक संत हैं भगवान नहीं। मालूम हो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान के बाद शिरडी साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने पुलिस को पत्र लिखकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी।