India News ( इंडिया न्यूज़ ) Kim Jong Un Fear : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ( Kim Jong Un) इन दिनों रूस के दौरे पर हैं। अगर बात किम जोंग उन की जान पर आए, तो वो बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेते हैं। तब बस किम तरह-तरह के उपाय करते हैं ताकि कोई उनको कुछ कर भी ना सके। बता दें, वो कभी भी विदेशी दौरे पर प्लेन का इस्तेमाल नहीं करते है। इसकी वजह यह कि वो हवाई सफर को सुरक्षित नहीं मानते है लिहाजा सुख सुविधाओं से लैस ट्रेन में यात्रा करना पंसद करते हैं।
Kim Jong Un चलते है प्रोटोकॉल के साथ
इन सभी के बीच उनके बारे में एक बहुत अजीब जानकारी मिली है, बताया जा रहा है की किम जोंग उन अपनी कार में पोर्टेबल टॉयलेट लेकर साथ चलते हैं। जिससे उनकी जान को कुछ हो ना। इसीलिए वह सभी बॉडीगार्ड और प्रोटोकॉल के साथ चलते हैं।
किम पहले भी ऐसे गए थे अमेरिका
किम जोंग उन 2018 में भी कुछ इस तरीके से ही गए थे। जब उन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने बुलाया था। बता दें, जब डोनाल्ड ट्रंप ने साइन करने के लिए पेन दिया था, तब उसी दौरान किम के गार्ड्स ने उस पेन को अपने हाथ में ले लिया और सफेद दास्ताने की मदद से साफ किया।
ये भी पढ़े- US: मेम्फिस पुलिस के पांच पूर्व अधिकारियों को न्यायालय ने दिया दोषी करार, जानें पूरा मामला