India news (इंडिया न्यूज) USA, Skydiving at the age of 80: दुनिया में एड्वेंचर पसंद लोगों की कमी नहीं है। लोग तरह- तरह के कारनामे करते रहते हैं। जिसकेो देख दुनिया की लोगों की रूह कांप जाती है, लेकिन वे ऐसे कारनामे करने से बिल्कुल वही घबराते लेकिन ऐसे कारनामे अक्सर नौजवान व्यक्ति ही करते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी किसी बुजुर्ग व्यक्तियों को ऐसे कारनामे करते आपने देखा है। ऐसा ही एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बुजुर्गों ने ऐसे कारनामे कर रहे है जो नौजवानों को भी मात दे दे। दिख रहे इस वीडियो में एक साथ 101 लोगों ने विमान से ऐसी छलांग लगाई की लोग देख ताज्जुब रह गए। बता दें कि यह 101 लोग 60 से 80 साल के बीच के हैं।

बुढ़ापे में किया एडवेंचर

इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है, जिसमें अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित एक स्काईडाइविंग में जिसमें आसमान से 101 लोगों ने एक साथ छलांग के साथ स्नो फ्लैक्स का आकार बनाया। जिसकी खूबसूरती लोगों को काफी पसंद आ रही है। आपको ऐसी कई सारे फोटो और वीडियों में देखा होगा जिसमे अक्सर युवा वर्ग वाले ही ऐसे कारनामे दिखाते है। लेकिन इस वीडियो में आपको ज्यादातर सीनियर सिटीजन नजर आयेंगे जिनकी उम्र 60 से 80 साल के बीच मे है। इनके ऐसे कारनामे ने लोगों का दिल जीत लिया ।

 

यह भी पढ़ें- दुनिया के आखिरी छोर पर बनाया गया यह गिफ्ट शॉप, जहां से दिखता है बस बर्फ ही बर्फ