इंडिया न्यूज:(Today Petrol-Diesel Price) आज के दिन अगर आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल और डीजल भरवाने जा रहे हैं तो आप तेल भरवाने से पहले आज के नए ताजा भाव पता कर लें। क्योंकि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में 02 मार्च, 2023 के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। और आज भी देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इस तरह आज लगातार 281वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें देश में 22 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बदला नहीं किया गया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। और चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
चार महानगरों के पेट्रोल-डीजल के दाम-
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
सुबह-सुबह अपडेट होते हैं दाम
बता दें, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन सुबह छह बजे बदलाव होते है, हर दिन सुबह छह बजे नई दरें लागू हो जाती हैं।पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं, रेट तय करने के लिए इन कंपनियों के पास कुछ मानक होते है। जिसके आधार पर ये पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ कर पेट्रोल व डीजल के दाम हर रोज सुबह जारी करते है।
इन तरीकों से पता कर सकते हैं कीमत
पेट्रोल और डीजल के रोज के दाम आप अपने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। जिसके लिए बस आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। बता दें, हर शहर का कोड अलग-अलग होता है, आपको अपने शहर का कोड आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
Also Read: कैटरीना-ऐश्वर्या में से स्टनिंग एक्ट्रेस कौन है,पूछने पर भाईजान ने पूरे एटीट्यूड में दिया ये जवाब