इंडिया न्यूज:(Dimple Kapadia) 8 जून 1957 को मुंबई में जन्मी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं। इसलिए डिंपल ने 16 साल की उम्र में फिल्म निर्माता राज कपूर की ‘बॉबी’ फिल्म से 1973 में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था। लेकिन डिंपल ने बहुत जल्द ही बड़े पर्दे को अलविदा कह दिया। दरअसल बता दें, डिंपल ने खुद से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी कर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।

एक नया वेब सीरीज ड्रामा लेकर आ रही है डिंपल कपाड़िया

बता दें, करियर के शुरुआत में फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने वाली डिंपल अब एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। दरअसल अपने जमाने की हिट अभिनेत्रियों में शुमार डिंपल कपाड़िया जल्द ही ओटीटी की दुनिया में अपने सफर की शुरुआत करने जा रही हैं। जी हां, राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार के साथ डिंपल कपाड़िया निर्देशक होमी अदजानिया की वेब सीरीज ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं।

बता दें ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ यह वेब सीरीज 5 मई से ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर स्ट्रीम की जाएगी। वेब सीरीज निर्माताओं के अनुसार, ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो एक ऐसी सास की कहानी है जो कट्टर है और बहुएं जो दृढ़ हैं।

Also Read:  बेटी के साथ सिद्धिविनायक गणपति बाप्पा के दर्शन करने पहुंची देसी गर्ल, वीडियो देखें