इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी बाला साहेब शिवसेना के सासंद राहुल शेवाले ने बुधवार (21 दिसंबर 2022) को संसद में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उनके बाद शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले और बीजेपी विधायक नितेश राणे ने महाराष्ट्र विधानसभा में आज सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मुद्दा उठाया और इस मामले की जाँच की माँग की। इसके बाद सदन में विधायकों का हंगामा शुरू हो गया।
वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि इस मामले की जाँच अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा करवाई जाएगी। यह जाँच बिल्कुल निष्पक्ष होगी।
आपको बता दें, नितेश राणे ने इस मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराने की माँग भी की है। राणे ने गुरुवार (22 दिसंबर 2022) को मीडियाकर्मियों से कहा, “दिशा सालियान की मौत का सच सामने आने दीजिए। यह मामला अभी भी मुंबई पुलिस के पास है। अभी तक इसकी सीबीआई जाँच नहीं कराई गई है। मैं सीएम से इसकी जाँच कराने का अनुरोध करूँगा। फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पूरी किताब के पन्ने अभी मिलने बाकी हैं। आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए।”
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान मौत का केस फिर से खोला जाए। दिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। इसलिए अगर आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट किया जाता है, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। जैसे श्रद्धा वाकर मर्डर केस में आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट कराया गया था, वैसे ही आदित्य ठाकरे का भी नार्को टेस्ट कराया जाए।
नितेश राणे ने यह भी कहा कि सुशांत राजपूत मौत मामले में आदित्य ठाकरे का नाम ही क्यों लिया जा रहा है। राहुल शेवाले कभी मातोश्री के चाहने वाले थे। उन्होंने ही इस मुद्दे को उठाया था। शेलावे का कहना है कि सुशांत की मौत से पहले रिया चक्रवर्ती को आदित्य ठाकरे 44 कॉल आए हैं।” नितेश राणे ने पूछा, फिर इस मामले में जाँच अधिकारी क्यों बदले गए।
जानकारी दें, लोकसभा में सांसद राहुल शेवाले ने कहा था, “रिया चक्रवर्ती को सुशांत की मौत से पहले 44 बार AU के नाम से फोन किया गया। रिया चक्रवर्ती की लीगल टीम ने AU को अनन्या उदास बताया था, लेकिन बिहार पुलिस की जाँच में AU का मतलब आदित्य उद्धव ठाकरे था। इसकी जाँच की जानी चाहिए और सच्चाई सामने आनी चाहिए।”
हालाँकि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने इसे सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी के प्रति वफादार नहीं रहा उससे किसी तरह अपेक्षा नहीं की जा सकती। वैसे यह पहली बार नहीं है जब सुशांत और उनकी मैनेजर रही दिशा सालियान को लेकर आदित्य पर सवाल उठे हैं। इससे पहले इस केस में उनका नाम कई बार लिया गया है। अब इस मामले की जाँच स्पेशन इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा होगी। यह ऐलान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा किया गया है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डूबा गांव…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का…
Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार देर रात निधन हो गया। उन्हें आज…
Facts About Mahabharat: चीरहरण के वक्त द्रौपदी के मुंह से निकले दुर्योधन और दुशासन को…
Manmohan Singh Dies: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में गुरुवार…