India News (इंडिया न्यूज़),UPSC Exam: हर किसी का सपना होता है कि उसके पास सरकारी नौकरी रहे और इसी लिए लाखों लोग यूपीएससी के लिए पूरी मेहनत से तैयारी की तैयारी करते हैं। वही इस साल यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई को होने वाली है। मतलब इसके लिए सिर्फ एक महीने का ही समय बचा है और इसके लोग कई गलतियां करते हैं तो आज हम इन गलतियो के बारे मे बात करेंगे जो परीक्षार्थी का एक साल बर्बाद कर सकता है । तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में।
अलग किताबों से तैयारी न करें- बचे हुए दिनों में अलग-अलग किताबों या रेफरेंस बुक्स से पढ़ाई करने के बजाय खुद के बनाए हुए नोट्स से ही रिवीजन करें।
पिछले सालों के पेपर से रिवीजन न करना – कुछ लोग पिछले सालों के यूपीएससी पेपर सॉल्व नहीं करते हैं। यह बहुत बड़ी गलती है। इससे पेपर सॉल्व करने की स्पीड में सुधार होता है।
मॉक टेस्ट न देना- प्रतिभागियों को मॉक टेस्ट देना बहुत जरूरी होता है। इससे टाइम मैनेजमेंट सिखना बेहतर आने लगता है और पेपर पैटर्न भी समझ में आता है।
रटने की गलती करना- यह नेशनल लेवल की प्रतियोगी परीक्षा है। इसमें रट्टा मारने से कोई फायदा नहीं मिलता है। हर टॉपिक को अच्छी तरह से समझना सही होता है।
करेंट अफेयर्स से दुर रहना – यूपीएससी की इस परीक्षा में करेंट अफेयर्स पर मुख्य रुप से ध्यन दें देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को समझे।
ये भी पढ़े-