इंडिया न्यूज़ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कोलकाता के वीरभूम जिले में एक भाजपा की रैली को सम्बोधित किया। यहाँ उन्होंने ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को अपराधी बताते हुए उन पर जमकर हमला बोला। शाह ने बीरभूम जिले के सिउड़ी में पश्चिम बंगाल की जनता को ‘दीदी-भतीजा’ के आतंक से छुटकारा दिलाने की अपनी योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा, इसके लिए जनता को साल 2025 (पश्चिम बंगाल विधानसभा) का इंतजार करने की जरूरत नहीं है बल्कि ये काम 2024 में ही हो जाएगा। बस जनता को बंगाल में भाजपा को 35 सीट पर जीत दिलानी होगी।
बाबासाहेब को दी श्रद्धांजलि
कोलकाता में वीरभूम में शाह ने ममता बनर्जी की सरकार की नाकामियों को एक-एक कर गिनवाया। साथ ही केंद्र में भाजपा की सरकार की उलब्धियां भी बताईं। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को भ्रष्टाचारियों की पार्टी बताया। आगे शाह ने राज्य की TMC सरकार पर बेरोजगार युवकों को ठगने का आरोप भी लगाया। मालूम हो, रैली से पहले अमित शाह बीरभूम में बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि भी दी।
बंगाल को आतंक से मुक्त करने की एकमात्र राह भाजपा
बंगाल में बढ़ते अपराध की घटनांओं पर शाह ने कहा कि बंगाल को आतंक से मुक्त कराने की इकलौती राह भाजपा ही है। बंगाल में घुसपैठ रोकने का इकलौता उपाय भाजपा ही है। इस सबके लिए 2025 के चुनाव का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। हमें 2024 में 35 सीट जिता दीजिए, ममता बनर्जी की सरकार 2025 से पहले ही ढह जाएगी। उन्होंने कहा, आप लोकसभा चुनाव में हमें 35 सीटें जिताकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाइए। इसके बाद रामनवमी जुलूस पर हमला करने वालों को हम देखेंगे।