इंडिया न्यूज, New Delhi News। Natural Gas Price Hik: घरेलू गैस की मौजूदा कीमत के कुछ हफ्ते और जारी रहने की संभावना है। क्योंकि सरकार अभी तक इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाई है। जिसका कारण मूल्य तय करने के लिए गठित पारीख समिति की रिपोर्ट का तैयार न होना है। समिति ने रिपोर्ट जमा करने के लिए कुछ और वक्त की मांग की है।

एक अक्टूबर से लागू होना है नया मूल्य

बता दें कि घरेलू फील्डों से निकाली जाने वाली प्राकृतिक गैस का नया मूल्य एक अक्टूबर, 2022 से लागू होना है। इसके बावजूद इस बात की मजबूत संभावना है कि नया मूल्य मौजूदा 6.1 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू-गैस मापने का अंतरराष्ट्रीय मानक) से कम से कम 40 से 50 प्रतिशत ज्यादा होगा। ऐसे में सरकार हालातों को देखते हुए फैसला करने में सतर्कता बरत रही है।

पारीख समिति की रिपोर्ट के बाद होगा अंतिम फैसला

पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य पर अंतिम फैसला पारीख समिति की रिपोर्ट देखने के बाद ही होगा, लेकिन इस बारे में मंत्रालय के अधिकारियों का वित्त मंत्रालय के साथ विमर्श हुआ है। यह बात भी उठी है कि अगर मौजूदा फामूर्ले के आधार पर गैस के मूल्य में बहुत ज्यादा वृद्धि होती है तो उसका देश में महंगाई की स्थिति पर क्या असर होगा।

यूक्रेन-रूस युद्ध भी है बड़ी वजह

एक अप्रैल, 2022 से घरेलू गैस का मूल्य 6.1 डालर प्रति एमएमबीटीयू है। घरेलू प्राकृतिक गैस का मूल्य तय करने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के मूल्य को भी ध्यान में रखा जाता है। यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस का मूल्य पिछले 4-5 महीनों में काफी ज्यादा बढ़ चुका हैं।

पिछले 2-3 दिनों के दौरान ही इनमें कुछ गिरावट का रुख है। सूत्र बताते हैं कि मौजूदा फार्मूले के आधार पर गैस का मूल्य डालर प्रति एमएमबीटीयू हो सकता है। अगर मार्च, 2022 से तुलना करें (2.9 डालर प्रति एमएमबीटीयू) तो यह मूल्य तीन गुना ज्यादा होगा।

सीएनजी-पीएनजी के मूल्य पर भी पड़ेगा असर

घरेलू प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल पीएनजी और सीएनजी बनाने में होता है। इसके अलावा देश के कुछ गैस आधारित बिजली संयंत्रों और उर्वरक प्लांट को भी इनकी आपूर्ति की जाती है। ऐसे में प्राकृतिक गैस के मूल्य वृद्धि का सीएनजी-पीएनजी के मूल्य पर भी असर पड़ेगा।

इससे घरेलू प्राकृतिक गैस का मूल्य बढ़ने का असर उत्पादों की ढुलाई व कृषि पर भी होगा। यही वजह है कि सरकार इस बारे में ज्यादा सतर्कता बरत रही है। इस समय सरकार का पूरा जोर महंगाई को थामने पर है। ऐसे में घरेलू गैस का मूल्य बढ़ने से इस कोशिश को झटका सकता है।

ये भी पढ़ें : माकन आलाकमान को सही हालात बताते तो राजस्थान में बवाल नहीं होता, हफ्ते भर से बिगाड़ा जा रहा था माहौल

ये भी पढ़ें : देश के दूसरे CDS बने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी ने गहलोत के प्रति जाहिर की नाराजगी, मुलाकात का नहीं दे रहीं समय

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ ने पत्नी के शेयर भी कर दिए थे अर्पिता के नाम, बहन को दिलाई थी सरकारी नौकरी

ये भी पढ़ें : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव: अब दिग्विजय सिंह भी उतरे मैदान में, शुक्रवार को कर सकते हैं नामांकन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube