इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंची। दिल्ली के इस पड़ाव पर ब्रेक लेने से पहले लाल किले पर एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने साथ ही कहा कि यात्रा के दौरान मेरे सिर्फ टी-शर्ट पहनने पर मुझसे पूछते हैं कि आपको ठंड नहीं लगती? क्या ये बात वो गरीबों और मजदूरों से पूछते हैं?
कांग्रेस सांसद ने कहा कि ये यात्रा भारत में प्यार और सद्भावना फैलाने के लिए है। भारत जोड़ो यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। ये देश प्यार से मिलकर एक साथ रह रहा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में शामिल होने वाले लोगों से उसकी जाति या धर्म नहीं पूछी जाती। हम सभी साथ में पदयात्रा कर लोगों को प्यार और मोहब्बत का संदेश देते हैं. यहां पर कोई नफरत या हिंसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के साथ मीडिया वाले भी नफरत फैलाने का काम करते हैं। टीवी पर 24 घंटे हिंदू-मुस्लिम हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस देश में उद्योगपतियों की सरकार है। राहुल ने ये भी कहा कि हिंदू घर्म में कहां लिखा है कि गरीबों और कमजोर लोगों को कुचलना चाहिए। ये लोग हमेशा एक-दूसरे को लड़ाने का काम करते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…