India News ( इंडिया न्यूज़ ) Dubai Hatta Sing News: दुबई होल्डिंग के प्रतिष्ठित हट्टा ( HATTA) साइन ने ‘द टैलेस्ट लैंडमार्क साइन’ के लिए आज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब तोड़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हासिल कर ली है। बता दें, हजर पर्वत के ऊपर स्थित, 19.28 मीटर लंबी यह प्रभावशाली संरचना हट्टा की पहचान और संयुक्त अरब अमीरात के सबसे सुंदर क्षेत्रों में से एक के रूप में इसकी स्थिति का एक प्रतीक है। बता दें, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब हट्टा क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। वहीं आप देश-विदेश के टूरिस्टों को लाया जाएगा। जिससे हट्टा के विकास को भी बड़ी कामयाबी मिलेगी।
हट्टा के विजिटर्स का हट्टा रिसॉर्ट्स वाडी हब और रोमांच में शामिल होने के लिए स्वागत किया जाएगा है। यहां जिपलाइनिंग, माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, ज़ोरबिंग, तीरंदाजी और कुल्हाड़ी फेंकना जैसी शानदार सुविधाएं उपलब्ध है। इनमें जल्द ही नई रोमांचकारी गतिविधियां होंगी जिन्हें सीज़न 6 में पेश किया गया।
आपको बता दें अब कपल हट्टा रिसॉर्ट्स में ठहरने के साथ अपनी यात्रा का विस्तार भी शुरू कर सकते हैं और अद्वितीय ग्लैम्पिंग अनुभवों की एक श्रृंखला का आनंद ले सकते हैं जो उत्कृष्ट ट्रेलरों, लॉज, गुंबदों और कारवां के साथ प्रकृति और संस्कृति का मिश्रण है। यहां पर सभी यात्री काफी एंजॉय भी कर सकेंगे।
ये भी पढ़े- रूस चाहता है भारत-चीन के संबंधों में सुधार, रूसी दूत डेनिस अलीपोव
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…